इटारसी। आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम आज सुबह से इटारसी (Itarsi) में है। टीम उस वक्त इटारसी आयी जब यह शहर सोकर ही उठ रहा था। टीम ने यहां कई कारोबारी ठिकानों पर सर्च अभियान (Search Campaign) चलाया। सारा दिन आयकर विभाग की कार्रवाई की चर्चाएं चलती रहीं, लेकिन इनकम टैक्स (Income Tax) के अधिकारी कुछ बताने से परहेज करते रहे।
इनकम टैक्स विभाग की टीम करीब आधा सैंकड़ा वाहनों से इटारसी पहुंचे और टीम में इंदौर-भोपाल (Indore-Bhopal) के अधिकारी शामिल हैं। जिन कारोबारियों के यहां टीम पहुंची है, वे राइस मिल (Rice Mill), पेट्रोल पंप (Petrol Pump), रेलवे खानपान (Railway Catering), सराफा (Bullion), रियल स्टेट (Real Estate), दाल मिल (Dal Mill) समेत अन्य कारोबार से जुड़े हैं। यह विभाग की सर्च है, जिसमें नामी-बेनामी संपत्ति, टैक्स चोरी समेत अन्य व्यापारिक लेनदेन, बैंक खातों, लाकर एवं व्यापार में किए गए निवेश की जांच की जा सकती है। कारोबारियों से जुड़े सीए (CA), एकांउटेट (Accountant) से भी टीम पूछताछ की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार विभाग को बड़े पैमाने पर कर चोरी, बेनामी संपत्तियों में निवेश की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम में इंदौर-भोपाल के 200 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी करीब 50 वाहनों के साथ शहर में दाखिल हुए। यह जांच दो-चार दिन चल सकती है। सारे अफसर सफेद कलर की लक्झरी गाडिय़ों से आए थे। टीम में शामिल सारी गाडिय़ों पर क्विंटन साल्यूसंस लिमिटेड डिजीटल मार्केटिंग कान्फ्रेंस( Quinton Solutions Limited Digital Marketing Conference) के पर्चे लगे हुए थे।
विभाग ने सराफा एवं रियल इस्टेट कारोबारी एलकेजी ग्रुप के सराफा बाजार के ज्वेलरी शोरूम, कालोनी, निवास समेत अन्य स्थानों पर सर्चिंग की। प्रापर्टी ब्रोकर, मुनीम एवं अन्य लोगों के घर भी दबिश देकर पड़ताल की गई है। सराफा बाजार के एक बड़े कारोबारी के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों से जुड़े व्यापार की जांच भी की जा रही है। रेलवे के दो कांट्रेक्टर्स दफ्तरों में भी टीम पहुंची है। कार्रवाई में शामिल कोई भी अधिकारी अधिकृत रूप से मामले की जानकारी देने से इनकार कर रहा है, कहा जा रहा है कि भोपाल मुख्यालय से ही जानकारी दी जा सकती है।