परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि में वृद्धि

परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि में वृद्धि

इटारसी। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा के आवेदन भरने की तिथि में बढ़ोतरी कर दी है। कोरोना आपदा की वजह से जो लोग परीक्षा फार्म भरने से चूक गये थे, उनके लिए वृद्धि की गई है।
शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने बताया कि कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सत्र 2020-21 में जो भी छात्र-छात्राएं स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर कोरोना आपदा की वजह से परीक्षा फार्म भरने से चूक गए थे, उनके लिए तिथि में वृद्धि करते हुए एक और अवसर प्रदान किया है। डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya) ने बताया की कोविड-19 संक्रमण एवं प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कफ्र्यू को दृष्टिगत रखते हुए बिना विलंब शुल्क (सामान्य शुल्क) के साथ छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 मई 2021 तक वृद्धि कर निर्धारित की गई है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए पूर्व में जारी अधिसूचना अनुसार समस्त विश्वविद्यालय की परीक्षायें ओपन बुक पद्धति के आधार पर आयोजित की जावेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!