इटारसी। न्यास कालोनी के वृंदावन गार्डन (Vrindavan Garden) में आज वैक्सीनेशन कराने वालों की खासी भीड़ है। यहां सुबह से ही रजिस्ट्रेशन कराने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। यहां आज पांच सौ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। गार्डन संचालक जसबीर सिंघ छाबड़ा (jasbir Singh Chhabra) ने यहां वृंदावन के सभागार में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है। वैक्सीनेशन कराने आने वालों को बैठने और बारिश से बचने के पर्याप्त इंतजाम हैं।
आज सुबह से ही वृंदावन गार्डन के सभागार परिसर में बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन (vaccination ) कराने आने वालों की भीड़ जमा हो गयी थी। यहां आज नया वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा पिछले सभी वैक्सीनेशन सेंटर भी कार्यरत हैं। आज वृंदावन गार्डन में 500 के अलावा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 500, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 500, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूखा सरोवर पुरानी इटारसी में 600 ,अग्रवाल भवन सब्जी मंडी इटारसी में 500, सनराइज स्कूल नाला मोहल्ला इटारसी में 400, रॉयल त्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 500, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल मोहल्ला इटारसी में 500, केसला ब्लाक के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला तीखड़ में 300, शासकीय प्राथमिक शाला सनखेड़ा में 300, शासकीय प्राथमिक शाला काला रिपट में 300, शासकीय प्राथमिक शाला पिपरियाकलॉ में 300, शासकीय हाई स्कूल कोहदा में 300, शासकीय माध्यमिक शाला जामुनढोल कालाआखर में 300, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अस्पताल इटारसी में 200 वैक्सीन का लक्ष्य है।
वृंदावन में बढ़ी भीड़, आज लगना है वैक्सीन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







