बारिश में अनेक स्थानों पर स्वतंत्रता की मनाई वर्षगांठ

बारिश में अनेक स्थानों पर स्वतंत्रता की मनाई वर्षगांठ

इटारसी। आजादी का अमृत महोत्सव आज शहर में बारिश के बीच उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर अनेक संस्थाओं, शासकीय भवन, शालाओं में तिरंगा फहरा कर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए।

आज कृषि उपज मंडी में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) के आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मंडी सचिव मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि मंटू ओसवाल, विधायक प्रतिनिधि गोविंद बांगड़, ओम प्रकाश मालवीय, प्रांगण प्रभारी कैलाश बामणिया,  अनिल निरंजन, राजेश कुमार इंगले, जयप्रकाश अग्रवाल, अनिल राठी, संतोष ओसवाल, मुकेश जैन, मनोज अग्रवाल, संदेश अग्रवाल, सहायक उपनिरीक्षक गौतम रघुवंशी, सहायक उपनिरीक्षक अनमोल उपस्थित थे।

आजादी का अमृत महोत्सव नर्मदापुरम पत्रकार संघ द्वारा प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं नर्मदापुरम पत्रकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल मिहानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद पगारे, संगठन मंत्री इंद्रपाल सिंह एवं विनीत चौकसे, उपाध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत, राहुल शरण ,कुशल नवथले, शैलेंद्र पाली ,मनीष पटेल, अशोक सराठे,नगर महिला मोर्चा भाजपा की उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी वर्मा उपस्थित थी। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ एवं सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।

आंगनबाड़ी केंद्र 49 में  वार्ड 28 की पार्षद श्रीमति वंदना ओझा ने आजादी का अमृत महोत्सव झंडा वंदन कर बच्चों और आंगनबाड़ी स्टाफ के बीच मनाया।

15 अगस्त के अवसर पर वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद कन्हैयालाल मिहानी एवं डॉ संजय गुप्ता द्वारा लक्ष्मीनारायण जोधराज स्कूल में झंडा फहराया गया।

रेलवे स्टेशन पर रिटायर्ड होने वाले रेल कर्मचारी डीडी उमरिया ने ध्वजारोहण किया। आज ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र सिंह चौहान के अलावा रेलवे स्टेशन पर पदस्थ रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज व्दारा स्‍वतंत्रता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, चंचल पटेल जिलाध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज, संतोष पटेल, राजकुमार पटेल, ब्रजमोहन गौर और समाजिक बंधु की मौजूदगी में माल्यार्पण किया गया।

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर आज इवेंजलिकल लूथरन चर्च मालवीय गंज में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें चर्च के पास्टर राहुल दास, श्रीमती कैरोलीन जेम्स मेहता, श्रीमती एवं श्री विजय साल्वे, सैमुअल गिरधारी, श्रीमती एवं श्री अल्बर्ट, श्रीमती एवं विनोद दास, श्रीमती राहिल दास, आशीष राज, आदर्श अल्बर्ट, अर्पित अल्बर्ट, अभय अल्फ्यूज्ं, अंशिता,अलंकृति, सेम गिरधारी, मिली गिरधारी, आर करीम, श्री रघु एवं समाज के सदस्य उपस्थित थे।

स्‍वतंत्रता दिवस पर नगरपालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्‍यक्ष निर्मल सिंह राजपूत ने ध्‍वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय का समस्‍त स्‍टाफ मौजूद था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: