नर्मदापुरम जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

Rohit Nage

  • – कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली
  • – कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया

नर्मदापुरम। जिले में 77 वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के पश्चात आनंद और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े। तत्पश्चात परेड दलो द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर सूबेदार सुरेश जामरा ने किया।

मुख्य समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, श्रीमती माया नारोलिया, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, माधवदास अग्रवाल, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नर्मदापुरम संभाग के पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, उप पुलिस महानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत, कर्नल हरप्रीत सिंह, कर्नल कनोजिया सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, फील्ड डायरेक्टर एसटीआर एल कृष्णमूर्ति, वनमंडल अधिकारी अनिल कुमार पांडे, सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। संचालन प्राचार्य शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय रायपुर राजेश जैसवाल और आरती शर्मा ने किया।

कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, पीटी का प्रदर्शन किया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम, शांति निकेतन मोंटसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम, सेमरिटनस सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरगदा के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर केंद्रित एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सेमेंरिटंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा हर घर तिरंगा अभियान पर केंद्रित प्रस्तुति को प्रथम, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरगदा एवं शासकीय कन्या उमा विद्यालय को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम और शांति निकेतन मोंटेंसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम को संयुक रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

वही परेड प्रदर्शन में जिला पुलिस बल को प्रथम, विशेष सशस्त्र बल 17 वी वाहिनी ई कंपनी को द्वितीय तथा एनसीसी सीनियर डिविजन आर्मी विंग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल और शील्ड प्रदान की गई । अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस विभाग नर्मदापुरम अंतर्गत कानून व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोहागपुर चौधरी मदन मोहन, परेड कमांडर सूबेदार सूरज जमरा, परेड उप कमांडर उप निरीक्षक विवेक यादव, सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन के लिए सूबेदार ईशान रिछारिया और चालक रवि तिवारी, प्रकाश रघुवंशी, विपिन शुक्ला, लोकेश कानवे, उप निरीक्षक सुखनंदन नर्रे, पंकज पटेल, लक्ष्मी नारायण रघुवंशी, भूपेंद्र प्रसाद, जगदीश सैटिसटिया, पंकज मिश्रा, मनोज सिंह भदोरिया, नवल सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह को उत्कृष्ट क्रेडिट लिंकेज प्रदर्शन करने वाले बैंकों में शाखा प्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण सुखतवा राजवीर यादव, शाखा प्रबंधक एचडीएफसी बैंक पिपरिया सुश्री प्रियंका शुक्ला, सीएम हेल्पलाइन नोडल अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्रीमती ज्योति साहू, स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सुश्री प्रीति वरकडे, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जनसंपर्क कार्यालय नर्मदापुरम के सोशल मीडिया हैंडलर अंकुर श्रीवास, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम अंर्तगत नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती वृंदा रघुवंशी, सफाई कर्मचारी रवि बडग़ूजर, सीएचओ श्रीमती चित्रा राठौर, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर अनिल यादव , चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप ओड को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं अन्य स्तरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आध्या तिवारी, इशांन शर्मा, आर्यन जानसेलियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। प्रतिभावान खिलाड़ी प्रशांत तोमर, ओम पटवा, प्रशांत राजपूत, एकता जखोदिया, सतीश मेश्राम, अंकित, किशन, विकास सेन, सुमित कहार, कुमकुम चौरे, भूमि चौरे, ऋषिका राजपूत, आर्य थापक, लक्ष्य राठौर, अनुकृति पारखी, निशा ठाकुर, शशि उइके, डॉली सिंह, ममता चौहान सुरभि पगारे, कनक यादव, निधि पचलानिया, मानसी लश्करी एवं संध्या मेहरा को सम्मानित किया। मरीज को रक्तदान करने तथा रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए रेडक्रॉस अंतर्गत गजेंद्र चौहान, राकेश रघुवंशी, केशव साहू, योगेश जुगानी एवं अजय घुरका को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!