भारत, बीसीसी, अखंड भारत निर्माता, केसीसी एवं आरसीसी क्लब ने जीते मैच

भारत, बीसीसी, अखंड भारत निर्माता, केसीसी एवं आरसीसी क्लब ने जीते मैच

आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट गांधी मैदान पर जारी
इटारसी।
चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति एवं ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बुधवार को पांच मैच खेले गए। पहला मैच भारत एवं शिरोमणी क्लब के बीच हुआ। टास जीतकर भारत क्लब पहले बल्लेबाजी में उतरी, 66 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई।

जवाबी पारी में शिरोमणि क्लब के खिलाड़ी कमजोर प्रदर्शन के चलते लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 39 रनों पर आलआउट हो गए। 27 रनों से भारत क्लब विजेता रहा। दूसरा मैच बीसीसी क्लब एवं इंडियन क्लब के बीच हुआ, बीसीसी क्लब ने 6 विकेट पर 96 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जवाबी पारी में इंडियन क्लब 2 विकेट पर 91 रन ही बना सकी, इस तरह बीसीसी टीम 5 रनों से मैच जीत गई। तीसरा मैच बी बॉयज एवं अखंड भारत निर्माता क्लब के बीच खेला गया। बी बॉयज टीम ने 9 विकेट पर 69 रन जड़े, लक्ष्य का पीछा करते हुए अखंड भारत टीम निर्धारित 8 ओव्हर में 2 विकेट पर मात्र 70 रन बना सकी, इस तरह अखंड भारत निर्माता टीम ने 8 विकेट से जीत का खिताब हासिल किया।

चौथा मैच आरसी सीनियर क्लब एवं केसीसी क्लब के बीच हुआ। केसीसी क्लब के बल्लेबाजों ने 4 विकेट पर 113 रनों का स्कोर खड़ा किया, लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसी सीनियर क्लब की टीम 5 विकेट पर मात्र 62 रनों पर सिमट गई, इस तरह 51 रनों से केसीसी क्लब ने मैच जीत लिया। पांचवा मैच आरसीसी एवं महावीर क्लब के बीच खेला गया। महावीर क्लब ने टास जीतकर आरसीसी को पहले बल्लेबाजी दी, आरसीसी के खिलाड़ी 4 विकेट पर मात्र 72 रन बना सके, लक्ष्य का पीछा करते हुए महावीर क्लब ने 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 47 रन ही बनाए, इस तरह आरसीसी क्लब ने 25 रनों से मैच जीत लिया।

बुधवार को समाजसेवी ओपी गांधी, अधिवक्ता पारस जैन, भूरे सिंह भदौरिया, अशोक मालवीय, हरीश मालवीय, पूर्व नपाध्यक्ष अनिल अवस्थी, मो. जाफर सिद्धीकी, धर्मेन्द्र रणसूरमा, राजेन्द्र सिंह तोमर, हैप्पी भाटिया, पार्षद अमित विश्वास, राहुल प्रधान, बसंत चौहान, राजकुमार दुबे समेत अन्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। हर दिन क्रिकेट का खुमार खिलाडिय़ों एवं दर्शकों पर चढ़ रहा है। मैदान पर सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी हर मैच का आनंद लेने पहुंच रहे हैं, अपनी पसंदीदा टीम की हौसला अफजाई के लिए चौके-छक्के पर तालियां बजाई जा रही हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!