Indian Army CME Pune Recruitment 2023 : भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, निकली विभिन्‍न पदों पर बंपर भर्ती 10वीं पास करें आवेदन

Indian Army CME Pune Recruitment 2023 : भारतीय सेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, निकली विभिन्‍न पदों पर बंपर भर्ती 10वीं पास करें आवेदन

इंडियन आर्मी सीएमई पुणे भर्ती 2023 (Indian Army CME Pune Recruitment 2023)

Indian Army CME Pune Recruitment 2023 : इंडियन आर्मी इंजीनियरिंग कॉलेज, सीएमई पीओ, पुणे (COLLEGE OF MILITARY ENGINEERING, CME PO, PUNE) ने विभिन्‍न पदों की पूर्ति के लिए 119 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इक्‍छुक उम्‍मीदवार दिनांक 04/02/2023 से दिनांक 25/02/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है। इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्‍यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

  • आवेदन करने की प्रारंभ तिथि – 04/02/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि‍ – 25/02/2023
  • परीक्षा तिथि – जल्‍द ही घोषित की जाएगी।

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 25 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना – 01 जनवरी 2023 से की जायेगी।
  • आयु सीमा में छूट के लिए भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • परीक्षा शुल्‍क सामान्य / ओबीसी / ई डब्‍ल्‍यू एस वर्ग के लिए – 100/-
  • परीक्षा शुल्‍क एससी / एसटी वर्ग के लिए – 00/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

वेतन (Salary)

  • इस भर्ती में चयनित उम्‍मीदवारों को 18,000 से 81,100 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।  

पदों की संख्‍या (Number of Posts)

लेखपाल01
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक01
वरिष्ठ मैकेनिक02
मशीन मिंडर लिथो (ऑफसेट)01
प्रयोगशाला सहायक03
अवर श्रेणी लिपिक14
स्टोर कीपर02
सिविलियन मोटर ड्राइवर (ओजी)03
लाइब्रेरी क्लर्क02
सैंड मॉडेलर04
कुक03
फिटर जनरल मैकेनिक06
मोल्डर01
बढ़ई (कुशल)05
इलेक्ट्रीशियन02
मशीनिस्ट वुड वर्किंग01
लोहार01
पेंटर (स्किल्ड)01
इंजन आर्टिफिसर01
स्टोरमैन टेक्निकल01
प्रयोगशाला परिचारक02
मल्टी टास्किंग स्टाफ49
लस्कर13
Indian Army CME Pune Recruitment 2023

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

315aa72a cmc

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • लिखित परीक्षा
  • टाईपिंग टेस्‍ट / ट्रेड टेस्‍ट
  • डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल  टेस्‍ट

आवेदन कैसे करें (How To Apply)

  • सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 का आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले EPIL की अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा। इस फार्म में पूछी गई जानकारी आपको ध्‍यानपूर्वक दर्ज करनी हैं।
  • इसके बाद आपको कुछ जरूरी दस्‍तावेज एवं फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। आपका फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

Indian Army CME Pune Recruitment 2023

Important Link

Apply OnlineClick Here
Notification DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
MP Govt New VacancyClick Here
Indian Army CME Pune Recruitment 2023
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!