इटारसी। शहर के गांधी मैदान पर आज सुबह सद्भावना मैत्री मैच में दो पुराने क्रिकेट क्लब, इंडियन और सिटी इलेवन के बीच खेला गया। उद्देश्य था, पुराने खिलाडिय़ों का मैदान पर मेल-मिलाप और खेल की नयी पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए विचार तथा प्रोत्साहन के प्रयास करना।
सुबह मैच से पूर्व टॉस सिटी इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के सतेन्द्र पाल सिंह जग्गी ने शानदार 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सिटी इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 113 रन बनाये।
जवाब में खेलने उतरी इंडियन क्रिकेट क्लब के खिलाडिय़ों मनीष सेतपलानी और मो.जाफर सिद्दीकी ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। मनीष सेतपलानी के आउट होने के के बाद आये अतुल राठौर ने 58 रनों की पारी खेलकर जीत की इबारत लिख दी। जाफर सिद्दीकी 32 रन ने उनका भरपूर साथ निभाया।
इंडियन क्लब ने 11 ओवर्स में ही यह मैच जीत लिया। कप्तान अमित जायसवाल ने विजेता ट्रॉफी और उप विजेता ट्रॉफी उमेश द्विवेदी ने ग्रहण की। मैच में शानदार बल्लेबाजी करके अर्धशतक बनाने वाले अतुल राठौर और सतेन्द्रपाल सिंह जग्गी को भी ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर कुछ दिनों पूर्व हुए ऑल इंडिया टूर्नामेंट में शतकीय पारी खेलने वाले संजय विश्वकर्मा को भी सम्मानित किया। बेस्ट कमेंटेटर के रूप में राकेश पांडे को ट्रॉफी दी गई।
मैच में उमेश द्विवेदी की फिरकी गेंदबाजी, जाफर सिद्दीकी की उम्दा फील्डिंग व जुझारू बल्लेबाजी के साथ, मनीष सेतपलानी के प्वाइंट पर लगाए गए दो सुदर स्क्वायर कट, चेतन राजपूत व नीलेश चौधरी की नयी गेंद से धारदार गेंदबाजी व श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण, सुमेर चौहान की उत्कृष्ठ फील्डिंग, नीरज झा की निशान छोड़ती धारदार स्विंग गेंदबाजी, अमिताभ दुबे का सधा हुआ खेल, सिद्धू बाजपेयी का लगाया हुआ जबरदस्त फ्लिक शाट, संजय विश्वकर्मा की उम्दा एम्पायरिंग, कुलभूषण मिश्रा की दमदार फील्डिंग, दुष्यंत चौहान की साफ सुथरी कीपिंग, चंचल पटैल, मुकुंद बाजपेयी व घनश्याम दुगाया की अच्छी फील्डिंग यादगार पल रहे।