इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली बंपर भर्ती, 10 वीं पास करें आवेदन

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2022 indian coast guard recruitment 2022
इंडियन कोस्ट गार्ड नें स्वीपर/सफाईवाला पद की पूर्ति के लिए 11 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इक्छुक उम्मीदवार दिनांक 10/12/2022 से 05/01/2023 तक ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं। इस भर्ती से सम्बधित जानकारी नीचे उपलब्ध है। इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे् और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
महत्वपूर्ण तिथि (Indian Coast Guard Recruitment Important Date)
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 10/12/2022 से
- आवेदन की अंतिम तिथि – 05/01/2023 तक
- परीक्षा तिथि ईमेल के माध्यम से सूचित की जाएगी।
आयु सीमा (Indian Coast Guard Recruitment Age Limit)
- न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा –25 वर्ष
- आयु सीमा की गणना 05/01/2023 से की जायेगी।
- आयु सीमा में छूट के लिए भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन पढ़ें।
आवेदन शुल्क (Indian Coast Guard Recruitment Application Fee)
- जरनल/ओबीसी/ईडब्लूएस – 00 रूपये
- एससी/एसएसटी/ओबीसी/ईडब्लूएस – 00 रुपये़
पदों के नाम एवं संख्या (Name and number of posts)
- स्वीपर/सफाईवाला – 11
नई भर्ती : मध्यप्रदेश इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया
वेतन (Salary)
- इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को 21,700 से 69,100 रूपयें तक वेतन दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- इस भर्ती का आवदेन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- फिजिकल टेस्ट
- रिर्टन एग्जाम
- मेरिट
- डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
- इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले उम्मीदवार को नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा।
- उस आवेदन फार्म को अच्छें से भरकर सभी दस्तावेजों की फोटोकापी को लगाकर दिनांक 05 जनवरी 2023 से पहले नीचे दिए हुए पतें पर भेजना होगा।
- पता : The Commander’ (For District Recruitment Officer), No-1 coast Guard Dist (South Gui’ Daman & Diu), Near RGT College, Post Box No’ 25′ Porbandar, Gujarat Pin 360575
Important Link
Application Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official website | Click Here |
New Vacancy | Click Here |
CATEGORIES Sarkari Naukri
TAGS Indian coast guard recruitment 2022Indian Coast Guard Safaiwala Vacancy Full Details in hindiIndian Coast Guard Sweeper VacancyIndian Coast Guard vacacny 2022इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2022