शासकीय गर्ल्स कॉलेज में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन

शासकीय गर्ल्स कॉलेज में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, छात्र छात्राओं में भारतीय संस्कृति के प्रति अभिरुचि पैदा करने में सफल रहेगी। इस प्रकार के आयोजन से भारतीय संस्कृति के विकास, नई पीढ़ी के नवनिर्माण तथा देश के विकास के प्रति जिम्मेदार युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। महाविद्यालय में परीक्षा आयोजन प्रभारी डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि स्वस्थ, शालीन, स्वावलंबी एवं सेवाभावी युवा, किसी भी सशक्त, श्रेष्ठ, संपन्न व सुखी राष्ट्र की नींव है परंतु वर्तमान परिपेक्ष्य में युवा, भारतीय संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं अत: भारतीय संस्कृति के मूल्यों को पुन: स्थापित करने एवं चरित्रवान व्यक्तित्व निर्माण के लिए लगातार इस प्रकार के आयोजन की अति आवश्यकता है। डॉ. संजय आर्य ने कहा की इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं को भारतीय संस्कृति की जानकारी मिलेगी जिससे उनमें मानवीय मूल्यों का विकास होगा एवं जीवन लक्ष्य के प्रति सजगता बढ़ेगी। महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: