---Advertisement---

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के पुरस्कार वितरित, शिक्षकों का सम्मान

By
Last updated:
Follow Us

नर्मदापुरम। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा (Indian Culture Knowledge Test) का पुरस्कार वितरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह गायत्री शक्तिपीठ में मुख्य अतिथि मनोज सिंह ठाकुर (Manoj Singh Thakur) अपर कलेक्टर, वीरेंद्र सिंह श्रीवास्तव (Virendra Singh Srivastava) प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya), श्रीमती किरण शर्मा (Mrs. Kiran Sharma) प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय एसपीएम(Kendriya Vidyalaya SPM) , रामचंद्र गायकवाड़ (Ramchandra Gaikwad) व्यवस्थापक गायत्री शक्तिपीठ, अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra) वरिष्ठ गायत्री परिजन की उपस्थिति में हुआ।

श्रीमती किरण शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और अध्यात्मिक को जन-जन तक पहुंचान यह महत्वपूर्ण परीक्षा है। वीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा, बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं भारत इतिहास अध्यात्म को परीक्षा के माध्यम से बच्चों में पहुंचाया जाता है। मनोज सिंह ठाकुर ने कहा, युग ऋषि वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित साहित्य को हमें प्रतिदिन स्वाध्याय करने चाहिए। रामचंद्र गायकवाड ने परीक्षा के महत्व को समझाया।

परीक्षा के जिला समन्वयक डॉ उमाशंकर पटले ने बताया कि वर्ष 2022- 23 में यह परीक्षा 143 विद्यालयों में संचालित हुई थी जिसमें 7800 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए तथा प्रत्येक स्तर पर कक्षा 5 से कक्षा बारहवीं तक प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आज पुरस्कृत किया।

जिले स्तर पर 24 छात्र-छात्राओं पुरस्कृत हुए एवं नर्मदा पुरम, इटारसी, बाबई, पिपरिया, पचमढ़ी, सिवनी मालवा के तहसील स्तर पर 96 छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण हुआ। अपने विद्यालय में परीक्षा को संचालित कराने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!