अब तक 1509 हितग्राहियों ने 1 लाख 89 हजार 640 रुपए का किया लेन देन

Post by: Poonam Soni

ग्राम कोटमी रैयत में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक शिविर लगा

इटारसी। जिले के आदिवासी विकास खंड केसला में के ग्राम कोटमी रैयत में आयोजित शिविर में गुरुवार को इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक योजना (Indian Post Payment Bank Scheme) के तहत ग्राम के 75 लोगों ने लगभग 12160 रुपए की राशि का लेनदेन किया। शिविर में से 12 लोगों ने अपने बैंक खाते खुलवाए।
शिविर में आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना भोपाल (Primitive Caste Regional Development Project, Bhopal), सुधा चंद्रावत (Sudha Chandrawat), सहायक नियोजन अधिकारी एसके पाराशर (Assistant Planning Officer SK Parashar), विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य (Block Education Officer Asha Maurya), आईपीपीबी प्रबंधक लक्ष्मी नारायण पाल (IPPB Manager Lakshmi Narayan Pal), शाखा प्रबंधक चंद्रकांत महाले (Branch Manager Chandrakant Mahale) व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आदिवासी कार्य विभाग अंतर्गत संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं के विस्तार हेतु जिले के विकासखंड केसला में पायलट प्रोजेक्ट (Pilot project) के तौर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देशन में जिले के विकासखंड केसला के ग्रामों में शिविरों का आयोजन कर बैंकिंग सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

सहायक आयुक्त आदिवासी कार्य विभाग चंद्रकांता सिंह (Chandrakanta singh) ने बताया कि 24 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित आईपीपीबी शिविर (IPPB Shivir) के माध्यम से अब तक 1509 हितग्राहियों द्वारा 1,89,640 रुपए राशि का लेन-देन किया है। उक्त योजना के प्रति हितग्राहियों द्वारा हर्ष एवं सहमति व्यक्त की गई है। उन्होंने बताया कि केसला में 10 नवंबर से पुन: शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!