इटारसी। नगर के पुराने क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पलकमति नगर में 90 लाख रुपए की लागत से एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा।
इस इंडोर स्टेडियम का भूमिपूजन कल 7 मार्च को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा करेंगे। उल्लेखनीय है कि शहर में खेल गतिविधि बढ़ाने के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के प्रयासों से शहर के पुरानी इटारसी वार्ड 34 में पलकमती नगर में एक इनडोर स्टेडियम के लिए 90 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है।
इस इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमिपूजन 07 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे विधायक डॉ सीतासरन शर्मा करेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे भी मौजूद रहेंगेू। श्री चौरे ने खेल प्रेमियों और नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।