देश का सबसे स्वच्छ शहर पांचवीं बार इंदौर रहा

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के नतीजे आज दिल्ली में घोषित कर दिए गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वच्छता में अलग-अलग कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर और राज्यों को पुरस्कृत किया है।
इस अवसर पर स्वच्छता गान का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर सहित कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश के लिए इंदौर ने एक बार फिर गौरव के अवसर उपस्थित कराए हैं। इंदौर सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में प्रथम स्थान पर रहा है। इसी के साथ देश का सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड भी पांचवी बार इंदौर को ही मिला है। शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में मध्य प्रदेश की तरफ से यह पुरस्कार ग्रहण किया गया। देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर हीरा नगरी सूरत को दिया गया और तीसरा सबसे स्वच्छ शहर विजयवाड़ा रहा।
बात करें एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की तो महाराष्ट्र का वीटा सबसे स्वच्छ शहर रहा। दूसरे स्थान पर लोनावाला महाराष्ट्र और तीसरे स्थान पर सास्वद महाराष्ट्र रहा। यह तीनों पुरस्कार महाराष्ट्र को ही मिले हैं। सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट का अवार्ड अहमदाबाद गुजरात को मिला है। सबसे स्वच्छ गंगा टाउन वाराणसी रही तो सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़ रहा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!