पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना, सभी जनरल कोच में सघन जांच

Post by: Rohit Nage

भोपाल। आज 3 मई को 11077 पुणे जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस में एक व्यक्ति ने कोच एस-9 में बताया कि आगे के जनरल कोच में बम है। सूचना पाकर रेलवे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी को रानीकमलापति स्टेशन प्लेटफार्म 03 पर सुबह 08:48 बजे पहुंचने पर निरीक्षक रेसुब रानीकमलपति सैयद मो. अहमद, शिफ्ट इंचार्ज अरविंद ओझा मय स्टॉफ फौरन गाड़ी को अटेंड कर टीटीई से संपर्क कर सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान विश्वासराव मोरे पुत्र जयवंतराव निवासी-पुणे के रूप में की और उसकी निशानदेही पर सभी जनरल कोच में सघन जांच की किंतु उक्त व्यक्ति के बताए अनुसार कोई संदिग्ध बैगेज अथवा व्यक्ति नहीं मिला।

घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर डीआरएम भोपाल देवाशीष त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त भोपाल, सहायक सुरक्षा आयुक्त-2, डीएसपी, जीआरपी हबीबगंज, टीआई जीआरपी हबीबगंज, टीआई जीआरपी भोपाल, एसआई पुलिस थाना, हबीबगंज, सीआईबी निरीक्षक, एसआईबी निरीक्षक भोपाल, डॉग स्क्वाड, रेसुब, आरआईबी भोपाल पहुंचे। बीडीडीएस भोपाल से निरीक्षक अपनी टीम व डॉग के साथ पहुंचे। डॉग स्क्वायड एवं टीम द्वारा रेलवे सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी गाड़ी की जांच की गई, कोई बम अथवा संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला।

जांच उपरांत बीडीडीएस द्वारा क्लियर सर्टिफिकेट प्राप्त कर गाड़ी को 09:49 बजे गंतव्य के लिए सुरक्षित रवाना किया बम की सूचना देने वाले व्यक्ति से जीआरपी हबीबगंज द्वारा पूछताछ की जा रही है। रेलवे की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने दिखाया कि रेलवे यात्री सुरक्षा और यातायात को लेकर किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रेलवे ने सभी संभावित सुरक्षा उपायों का प्रयास किया और त्वरित रेस्पांस द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!