इटारसी। ग्राम पंचायत मेहरागांव (Gram Panchayat Mehragaon) में वर्षों पहले लगे बिजली के खंभे जो क्षतिग्रस्त हो गये या फिर कुछ झुक गये हैं, उनकी जानकारी आज सांसद प्रतिनिधि मनोज पोपली (MP Representative Manoj Popli) ने डीई राजीव रंजन (DE Rajeev Ranjan) और जेई सिद्धार्थ सिंह भदौरिया (JE Siddharth Singh Bhadauria) को दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच जितेंद्र पटेल सरपंच, श्रीमती वर्षा कुलकर्णी विधायक प्रतिनिधि महिला बाल विकास समिति, शेख यूनुस विधायक प्रतिनिधि, एमपीईबी सिवनी मालवा, मुन्ना पाल समाजसेवी, ओम पाल, लखन सोनी, सुरेश मेहरा, मुकेश दुनगे, कमलेश पाल, सौरभ पटेल, वीरेंद्र लोवंशी आदि भी उपस्थित थे।