एमजीएम में विद्यार्थियों को दी सीखो कमाओ योजना की जानकारी

एमजीएम में विद्यार्थियों को दी सीखो कमाओ योजना की जानकारी

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College), इटारसी (Itarsi) में विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (Chief Minister Learn-Earn Scheme) का सीधा प्रसारण दिखाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta) ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह योजना आने वाले समय में रोजगार सृजन में मील का पत्थर साबित होगा।

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain) एवं महाविद्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा (Deepak Athoutra) भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। डॉ. जैन ने शासन की यह नई योजना का प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों एवं युवाओं की रोजगार एवं स्वरोजगार के प्रति शासन की गंभीर प्रयास का परिचायक है। श्री अठौत्रा ने विद्यार्थियों को इस योजना में पंजीकरण कर लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।

महाविद्यालय में संचालित स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने विद्यार्थियों से इस योजना में पंजीकरण करने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की। पंजीकरण हेतु आधार कार्ड एवं ई-केवाईसी अनिवार्य है एवं पंजीकरण मोबाईल तथा कम्प्यूटर के माध्यम से किया जा सकता है। इन्टर्नशिप के दौरान स्टायपैन्ड की राशि 12 वीं पास विद्यार्थियों के लिए 08 हजार, आईटीआई पास विद्यार्थियों के लिए 8500, डिप्लोमा धारक के लिए 9000 एवं स्नातक तथा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए 10 हजार प्रतिमाह मिलेगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: