इटारसी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चन्द्र शर्मा (Principal District and Sessions Judge Satish Chandra Sharma) अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम (District Legal Services Authority Narmadapuram) के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी (Itarsi) ने फ्रेन्ड्स कन्या शाला (Friends Kanya Shala) में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती पूजा भदौरिया (Mrs. Pooja Bhadauria) न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने छात्राओं को बताया कि महिला के रूप में उनके बहुत से अधिकार हैं जिनके प्रति जागरूक करने के उदेश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है। अगर आपके साथ किसी प्रकार की प्रताडऩा होती है, घर या बाहर कोई अनैतिक रूप से परेशान करता है या गलत तरीके से, गलत जगह स्पर्श करता है तो आपकी सुरक्षा के लिए कानून है।
कमजोर एवं निर्धन लोगों के लिए कानून द्वारा नि:शुल्क वकील की सहायता उपलब्ध है। इसके लिए आपको जागरूक होना पड़ेगा तथा पहल करनी होगी। परन्तु आप कभी भी इस कानून का दुरूपयोग न करें। जब वास्तव में जरूरी हो तब यह कानून आपकी सुरक्षा एवं सहायता के लिए है। इसके साथ ही बच्चों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होंने एक न्यायिक अधिकारी के रूप में बच्चे कैसे अपना भविष्य बना सकते हैं , इस विषय की भी जानकारी दी। इस अवसर पर जिनेन्द्र कुमार जैन (Jinendra Kumar Jain) विधिक सेवा सदस्य शाला प्रबंधक डेनिस जोनाथन (Dennis Jonathan), प्राचार्य रश्मि जेम्स (Rashmi James), मंजु तिवारी (Manju Tiwari), संजय जेम्स (Sanjay James) सहित शाला स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे।