अब ‘सार्थक लाइट ऐप’ से मिलेगी नजदीकी फीवर क्लीनिक की जानकारी

अब ‘सार्थक लाइट ऐप’ से मिलेगी नजदीकी फीवर क्लीनिक की जानकारी

बैतूल। कोविड-19(Covid-19) रोगी का पता लगाने के लिए जल्द ही सार्थक लाइट एप(Sarthak light app) लांच किया गया है। इस एप के माध्यम से कोरोना के मरीजों व नजदीक के चिकित्सक सेंटर का पता चल पाएगा। सार्थक लाइट एप आपातकालीन स्थिति के मामले में निकटतम उपचार एवं संग्रह केन्द्र देखने का तरीका प्रदान करता है। यह एप्लीकेशन कोरोना संदिग्धों को पंजीकृत करने में मदद करता है। इस एप के अंतर्गत निकटतम उपचार सुविधा निकटतम संग्रह केन्द्र, निकटतम बुखार क्लीनिक, संदिग्ध पंजीकरण, संदिग्ध पंजीकरण की पुष्टि एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस एप में जब नागरिक निकटतम उपचार सुविधा पर क्लिक करेंगे तब एप्लीकेशन उनके वर्तमान जीपीएस स्थान को संग्रहित कर उनके जीपीएस स्थान के आधार पर उपचार की सभी निकटतम सुविधाएं प्रदर्शित करेगा।

इन जगहों को ठूठने में आसानी
बुखार क्लीनिक विकल्प पर क्लिक करेंगेए तब वर्तमान जीपीएस स्थान के आधार पर निकटतम बुखार क्लीनिक को प्रदर्शित किया जाता है तथा निकटतम संग्रह केन्द्र पर क्लिक करने पर जीपीएस स्थान के आधार पर निकटतम संग्रह केन्द्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। संदिग्ध पंजीकरण के अंतर्गत सभी संदिग्ध जिनके लक्षण इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी आईएलआई एवं गभीर तीव्र श्वसन सारी जैसे हैं उन्हें पंजीकृत करेंगे।

डाउनलोड करने की अपील
सीएमएचओ डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने आमजन गणमान्य नागरिकों तथा वरिष्ठजन से अपील की है कि वे इस सार्थक लाइट एप को डाउनलोड कर कोविड-19 रोगी का पता लगाने विभाग को शीघ्र चिकित्सा सहायता प्रदान करने तथा कोविड रोगी के प्रबंधन व उपचार की मुहिम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें एवं सहयोग प्रदान करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!