इटारसी। परियोजना इटारसी सेक्टर 2 में वार्ड नंबर 6 केंद्र 12 में सहायक शिक्षिका निशा देव ने बालिका की सुरक्षा, बालिका के स्वास्थ्य तथा बालिका जागरुकता के विषय में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में वार्ड की अन्य महिलाएं भी उपस्थित हुईं। सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती पूनम मौर्य ने वार्ड की महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में सविस्तार समझाया। बाल विवाह करना और करना कानूनी अपराध है, बालिकाओं से संबंधित कानून की जानकारी भी दी गई। बालिकाओं से संबंधित समस्त योजना के बारे में सविस्तार समझाया। इस अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला, सहायक शिक्षिका निशा देव, पर्यवेक्षक श्रीमती पूनम मौर्य, पोषण कोऑर्डिनेटर हिना खान व वार्ड की सभी महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
पथरोटा थाने में किया पौधरोपण

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा 22 जनवरी से 8 मार्च तक विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी के अंतर्गत आज सेक्टर पथरोटा में महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रेरणादायक और मोटिवेशनल सप्ताह की गतिविधि अंतर्गत बालिकाओं को पथरोटा थाना क्षेत्र का भ्रमण कराया।
पर्यवेक्षक कंचन सदेले ने बालिकाओं को थाना क्षेत्र पथरोटा के भ्रमण एवं चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, पुलिस सहायता 100 एवं आपातकालीन सेवा 112 से अवगत कराया तथा पौधारोपण किया। इस दौरान फलदार पौधे आम, अमरूद, व मीठी नीम के पौधे लगाए। कार्यक्रम में आरक्षक श्रीमती भारती गाडवे, प्रधान आरक्षक विजय सातनकर, कार्यकर्ता कविता खरे, श्रीमती दुर्गा मेहरा व महिलाएं उपस्थित रहे।