विश्व हैपेटाइटिस दिवस पर दी लक्षण और निदान की जानकारी

विश्व हैपेटाइटिस दिवस पर दी लक्षण और निदान की जानकारी

नर्मदापुरम। आज विश्व हैपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) का आयोजन जिला प्रशिक्षण केन्द में किया गया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार (Dr. Dinesh Dehalwar), आरएमओ डॉक्टर सुनील जैन (Dr. Sunil Jain), आरएस चौहान (RS Chauhan) जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट, जिला अस्पताल से डॉक्टर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, डीपीएमयू स्टाफ, कु. रत्ना पियर सपोर्टर एवं एनजीओ प्रयांशी के 8 स्टाफ उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में हैपेटाइटिस ( Hepatitis) से होने वाली बीमारियों के लक्षण एवं निदान के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशासनुसार तारीख 10 जुलाई से 28 जुलाई तक हाई रिस्क ग्रुप एवं जिला जेल में कैदियों की हैपेटाइटिस बी एवं सी की टेस्टिंग की गई। इस दौरान सभी ब्लॉक एवं एचडब्ल्यूसी पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: