इटारसी। डोलरिया रोड पर मेहरागांव के पास एक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। एम्बुलेंस 108 को दुर्घटना की खबर मिली थी तो पायलट नारायण और ईएमटी मनीष पेठे ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को तात्कालिक उपचार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब पौने सात बजे जानकारी मिली कि डोलरिया रोड पर मेहरागांव के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। एम्बुलेंस 108 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घायल की पहचान इंद्रराज पिता सूरज सिंह, निवासी ग्राम धुरपन के रूप में हुई है। तत्काल उसे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।