शराब माफियाओं में मारपीट

शराब माफियाओं की मारपीट से घायल युवक ने दम तोड़ा

घटना से नाराज सर्व ब्राह्मण समाज (Sarva Brahmin Samaj) ने जताया रोष

होशंगाबाद। शहर के आयुष नगर निवासी एक युवक ने उसके साथ दो दिन पूर्व हुई मारपीट के बाद बीती रात उपचार के दौरान अस्पताल (Hospital) में दम तोड़ दिया है। युवक के पूरे परिवार के साथ मारपीट अवैध शराब (illicit liquor) बेचने वालों ने की थी। घटना के बाद आज सर्व ब्राह्मण समाज होशंगाबाद में एकत्र हुआ और घटना से रोष जताया। समाज के सदस्यों ने विधायक से भी इस मामले में चर्चा की है। बताया जाता है कि पहले पुलिस ने कार्रवाई में लेटलतीफी की और एसपी के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि होशंगाबाद शहर में अपराधी तत्व हावी हो रहे हैं और पुलिस इस मामले में विफल हो रही है। दो दिन पूर्व आयुष नगर निवासी संतोष व्यास के पूरे परिवार के साथ असामाजिक तत्वों ने घर में घुसकर बुरी तरह से मारपीट की और उनकी बेटी से छेड़छाड़ की। आरोपियों ने पीडि़त परिवार को अपहरण कर के खुद के घर लाये और यहां भी बुरी तरह से मारा।

पीडि़त परिवार जब पुलिस के पास पहुंचा तो अगले दिन तक कोई एफआईआर नहीं की गई। तब घटना संज्ञान में आने पर होशंगाबाद जिला सर्व ब्राह्मण समाज (District Sarva Brahmin Samaj) के अध्यक्ष इटारसी से जितेन्द्र ओझा, जिला संगठन मंत्री पं. दिनेश तिवारी, युवराज तिवारी, अतुल तिवारी अपने साथियों के साथ सामाजिक साथियों को साथ लेकर थाने पहुंचे, पूरी घटना पुलिस अधीक्षक को दूरभाष पर बताई तब परसों शाम को प्रकरण दर्ज किया।
घटना में घायल बालक शिवम व्यास अति गंभीर अवस्था में नर्मदा अस्पताल में वेंटिलेटर पर था। आज सुबह शिवम का दुखद निधन हो गया। उसके माता पिता अभी भी गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में उपचाररत हैं। आज भी सर्वब्राह्मण समाज (sarva brahmin society) अस्पताल पहुंचा था। जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, नगर अध्यक्ष रामकुमार गुबरेले भी लगातार पीडि़त परिवार के संपर्क में हैं। जिला सर्व ब्राह्मण समाज ने पोस्ट मार्टम के बाद होशंगाबाद जिला चिकित्सालय में ही शव को रख कर सभी अपराधियों पर संपूर्ण वैधानिक धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध करने और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

 

mafiya

यह कहानी सामने आ रही
व्यास परिवार ने केम्पियन स्कूल के पास अपना मकान एक व्यक्ति को बेचा था। वर्तमान मकान मालिक ने उसे किराये पर दे दिया। जिन्होंने किराये से लिया था, वहां अवैध रूप से शराब और अन्य अनैतिक गतिविधियां चलायी जा रही थीं जिसका विरोध व्यास परिवार ने किया था। इस विरोध के नतीजे में बदमाशों ने दो दिन पूर्व व्यास परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की जिसमें घायल शुभम व्यास 24 वर्ष ने बीती रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना से सर्व ब्राह्मण परिवार में रोष व्याप्त है। शुभम का पूरा परिवार भी अस्पताल में उपचाररत है।

इनका कहना है…
इस मामले में दो दिन पूव मारपीट की शिकायत थी। शुभम की स्थिति गंभीर होने की जानकारी मिलने के बाद धारा 307 बढ़ाई गयी थी। रात में शुभम की मौत हो गयी। मामले में जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
मंजू चौहान, (Manju Chauhan, SDOP)

इटारसी से बड़ी मात्रा में शराब होशंगाबाद लाकर बेची जा रही है। शहर में शराब माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं और व्यास परिवार के साथ मारपीट की घटना भी शराब माफियाओं द्वारा की गई है।
दिनेश तिवारी (Dinesh Tiwari, District Organization Minister, Sarva Brahmin Samaj)

पुलिस के सहयोग के बिना कैसे शराब का कारोबार बेखौफ संचालित हो सकता है। कहीं न कहीं मिलीभगत से इतने बड़े पैमाने पर बेखौफ होकर अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है।
जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha, District President Sarvabrahman Samaj)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!