
उत्सव के पंडाल में इनरव्हील क्लब करा रहा ब्लड ग्रुप टेस्ट
इटारसी। आईसीसी क्लब (ICC Club Friends) फ्रेन्ड्स पांचवी लाइन इटारसी (Itarsi) के साईंबाबा (Saibaba) के पंडाल में इनरव्हील क्लब इटारसी (Innerwheel Club Itarsi) द्वारा नव युवकों के लिए निशुल्क ब्लड ग्रुप टेस्ट कैंप (Blood Group Test Camp) का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त आशय की जानकारी क्लब अध्यक्ष श्रीमती सविता साहू ने दी। श्रीमती साहू ने बताया कि आज संध्याकाल 6 बजे से 8 के बीच नव युवकों का निशुल्क ब्लड ग्रुप टेस्ट किया जाएगा जिसमें जिसमें कर्मा लेब के टेक्नेशियन महेश साहू द्वारा जांच की जाएगी।
साईं बाबा स्थापना करने वाले आईसीसी क्लब फ्रेन्ड्स ने नव युवकों से निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपना ब्लड ग्रुप टेस्ट कराएं एवं आवश्यकता पडऩे पर ब्लड देने हेतु भी तैयार रहें। आयोजन श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदूलाल साहू चुनावाला चैरिटेबल ट्रस्ट इटारसी के विशेष सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।