इनरव्हील क्लब ने किया समाजसेवियों का सम्मान

इटारसी। इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी (Innerwheel Club) की डिस्ट्रिक्ट 304 की चेयरमैन प्रज्ञा पारीक आधिकारिक क्लब यात्रा पर इटारसी आई और क्लब गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर साईं कृष्णा रिसोर्ट में एक आयोजन समाज सेवा करने वालो का सम्मान किया।

उक्त अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रज्ञा पारीक (District Chairman Pragya Pareek) ने कहा कि महिलाओं को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए और क्लब गतिविधियों के माध्यम से जनहित के कार्य करना चाहिए। उन्होंने क्लब अध्यक्ष श्रीमती सविता साहू द्वारा उनके कार्यकाल में किए जा रहे पशुधन की रक्षा, सांसद विवेक के तनख़ा से ऑक्सीजन बैंक की स्थापना, वृद्धजनों की सेवा, महिला यात्री प्रतीक्षालय, शुगर टेस्ट कैंप, संस्कार कक्षा, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, फ्लैग एक्सचेंज जैसे कार्यों को उत्कृष्ट बताया एवं भूरी भूरी प्रशंसा की। मंच पर इनरव्हील अध्यक्ष सविता साहू, रोटरी अध्यक्ष पंकज गोयल एवं सचिव विवेक चांडक, पूर्व अध्यक्ष रेणु सौखी उपस्थित थी।

क्लब अध्यक्ष सविता आर साहू ने क्लब गोल शीरोज (SHEROES) पर सदस्यों के सहयोग से कार्य करने संबंधी जानकारी दी। सद्घचवीय प्रतिवेदन नीलम खंडेलवाल ने प्रस्तुत किया संचालन श्रुति अग्रवाल एवं कुसुम तिवारी ने किया। समारोह में जन जागरण के लिए आत्मनिर्भर दिव्यांग पंडित आलोक शुक्ला, सचखंड लंगर समिति की मनजीत कौर रिंपी बिंद्रा, कॉरोना काल में शमशान घाट में अंतिम संस्कार हेतु घनश्याम तिवारी, पशु चिकित्सक डॉ.सुनील साहू, संस्कार कक्षा हेतु शुभ्रा चांडक, श्रीजी गौशाला के कमलेश कश्यप व साथी, शुगर टेस्ट कैंप के सहयोगी सीके पटेल, एवं महेश साहू कर्मा लैब, क्लब की सहयोगी निशा नरेश साहू सम्मान किया।

क्लब की वरिष्ठ सदस्य गीतादेवी सांवरिया और मीना मूरावाला को विशेष रूप से सम्मानित किया। क्लब की वरिष्ठ श्रीमती कावेरी देवी अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सुनीता चौरे, भगवती अग्रवाल, शीतल अरोरा, मिनोती बनर्जी, इंदिरा अग्रवाल, सावित्री अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल, आरती राठी, रेखा सोनी उपस्थित थीं। शोभा राजपूत ने आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!