मधुमेह दिवस पर निशुल्क शुगर कैंप में 56 लोगों ने करायी जांच

Post by: Aakash Katare

Updated on:

– इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी ने लगाया डायबिटीज जांच शिविर

इटारसी। इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी (Innerwheel Club Of Itarsi) द्वारा मधुमेह एवं बाल दिवस के अवसर पर समीपस्थ ग्राम साकेत में निशुल्क मधुमेह (शुगर) परीक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें 56 लोगों ने अपनी शुगर की जांच कराई।

क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती सविता साहू (Club President Mrs.Savita Sahu) ने बताया कि सरपंच श्रीमती मृदुलता घनश्याम पटेल (Sarpanch Mrs.Mridulata Ghanshyam Patel) ने विशेष सहयोग दिया। टेक्नीशियन महेश साहू कर्मा लैब (Technician Mahesh Sahu Karma Lab) के मार्गदर्शन में शुगर कैंप का आयोजन किया जिसमें ग्रामीण लोगों ने बढ़ चढ़कर लाभ प्राप्त किया।

सरपंच श्रीमती पटेल ने कहा कि इनरव्हील क्लब के माध्यम से हमारे ग्राम वासियों का निशुल्क मधुमेह परीक्षण हुआ हम उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस अवसर पर कुसुुम दरड़ा, मीना मुरावाला, शोभा अग्रवाल, नीलम खंडेलवाल, रेनू कोहली, सुनीता चौरे ने सक्रियता से कैंप में सहयोग किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!