---Advertisement---

स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरुक करने नोबल कंप्यूटर का अभिनव प्रयोग

By
On:
Follow Us

– अनुपयोगी चीजों से छात्र-छात्राओं ने बनायी सजावट सामग्री
– नपाध्यक्ष ने अटल पार्क में जाकर किया बच्चों का उत्साहवर्धन
– स्वास्थ्य समिति सभापति ने कहा, नागरिक बच्चों से प्रेरणा लें

इटारसी। विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को अपने घरों से बाहर कम से कम कचरा निकालने के प्रति जागरुक करने अटल पार्क में ‘मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर’ अभियान के अंतर्गत नोबल कम्प्यूटर सर्विसेज (Noble Computer Services) के तत्वावधान में नगर पालिका के सहयोग से कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया।

जिसमें प्रथम, द्वतीय और तृतीय के अलावा 2 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को प्रमाणपत्र दिया जायेगा।

इस अवसर पर कंप्यूटर सेंटर के करीब 45 विद्यार्थियों ने पुरानी अनुपयोगी चीजों से कई अच्छी और सजावटी चीजें बनाकर उनको उपयोगी बना दिया। विद्यार्थियों ने इस दौरान एक से बढ़कर एक सजवाट की चीजें बनाकर साबित कर दिया कि हम चाहें तो अपने घर का कचरा बाहर फैंककर गंदगी न करते हुए अपने ही घरों में सजावट की सामग्री बनाकर रख सकते हैं। इससे कचरा भी बाहर नहीं जाएगा और शहर भी साफ रखने में सहयोग मिल सकेगा।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे और स्वच्छता समिति के सभापति राकेश जाधव ने इस अभिनव प्रयोग को स्वयं अटल पार्क में पहुंचकर देखा। छात्रों ने घर के अनुपयोगी समान से क्रिएटिव साज सजा के सामान बनाए गए।

प्रतियोगिता सेंटर हेड सुश्री मंजू ठाकुर और संचालक दीपक दुगाया के मार्गदर्शन में आयोजित की गई तथा निर्णय श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने किये।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने उपस्थित बच्चों और नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं नगर पालिका इटारसी द्वारा संचालित आरआरआर सेंटर के विषय में जागरूक करते हुए छात्रों को भी घर की अनुपयोगी वस्तुएं आदि आरआरआर सेंटर में देने की अपील की ताकि इटारसी को स्वच्छ, सुंदर एवं नंबर 1 शहर बनाया जा सके।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!