
एसडीएम उर्वरक विक्रय केंद्रों का निरीक्षण करें , कलेक्टर के निर्देश
नर्मदापुरम । जिले में शासन के निर्देशानुसार समस्त शासकीय व निजी उर्वरकों विक्रेताओं की दुकान पर शासकीय कर्मचारियों की ड्यटी लगाकर यूरिया व अन्य उर्वरकों का वितरण कराया जाए। सभी एसडीएम डबल लॉक गोदामों एवं अन्य उर्वरक विक्रय केंद्रो का निरीक्षण करें। उर्वरक विक्रय केंद्रों पर किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति न बने यह सुनिश्चित करें।
यह निर्देश कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को दिए हैं। शनिवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासकीय कर्मचारियों के सामने ही कृषकों को उचित विकय मूल्य पर पीओएस मशीन के माध्यम से यूरिया व डीएपी उर्वरको का वितरण कराया जा रहा है। जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सतत भ्रमण कर समस्त विक्रेताओं के यहां निरीक्षण कर व उस समय उपस्थित कृषको को अपने सामने यूरिया व अन्य उर्वरकों का शासकीय दर पर वितरण कराया जाएं।
उप संचालक कृषि जे आर हेडाऊ ने बताया कि जिले में आज जिले में निजी विक्रेताओं के पास 640 मीट्रिक.टन डीएपी एवं 456 मे.टन यूरिया उपलब्ध हैं जिसे शासकीय कर्मचारियो की उपस्थिति में वितरण कराया जा रहा हैं। इसी प्रकार डबल लॉक गोदामों में 3115 मीट्रिक.टन यूरिया, 5103 मीट्रिक.टन यूरिया एवं 783 कॉम्प्लेक्स उपलब्ध हैं।