नाले, नालियों और जलभराव की स्थिति का किया निरीक्षण

Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। विधायक प्रतिनिधि एवं सीएमओ (CMO) ने शहर के विभिन्न नाले, नालियों व जल भराव की स्थिति का निरीक्षण किया एवं व्यापारियों से चर्चा कर उनकी समस्या का निराकरण हेतु तत्काल सीएमओ ने अधिकारी व कर्मचारियों को आदेश दिए।

सीएमओ नवनीत पाण्डे (Navneet Pandey) ने हाका दल की बैठक लेकर दल के प्रभारी को आदेश दिये कि बरसात के मौसम में मवेशी मुख्यमार्ग में सूखे एरिया में बैठकर आवागमन में बाधा बन रहे हैं जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसी स्थिति दोबारा न हो, हाका दल की ड्यूटी (Duty) को दो भाग में बांट दिया गया।

पहली टीम दिन व दूसरी टीम रात में मवेशी को शहर के मुख्यमार्ग से भगाने व पकडऩे का काम करेंगी, इससे बाद भी शहर में इसी प्रकार स्थिति पाई जाती है तो सीएमओ द्वारा हाका दल के प्रभारी घनश्याम यादव (Ghanshyam Yadav) के ऊपर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!