रेलवे अस्पताल का निरीक्षण, आला अधिकारियों को देंगे समस्याओं की जानकारी

रेलवे अस्पताल का निरीक्षण, आला अधिकारियों को देंगे समस्याओं की जानकारी

इटारसी। आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे के मार्गदर्शन में युवा पदाधिकारियों ने रेलवे हॉस्पिटल नयायार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा कुछ कमियों मिलने पर सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवम कुलश्रेष्ठ को अवगत कराया और सुधार को कहा।

इस मौके पर कोविड-19 के नए वैरिएंट एवं अस्पताल की तैयारी के संबंध में रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के लिए रेलवे अस्पताल में भी विगत 2020-21 की तरह पूरी तैयारी रखने की मांग की। डॉ कुलश्रेष्ठ ने अपनी ओर से पूरी तरह तैयारी रखने की बात कही और हॉस्पिटल की समस्या पर भी विश्वास दिलाया कि वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर समाधान कराया जाएगा।

इन समस्याओं पर चर्चा

रेलवे कर्मचारी नेताओं को अस्पताल में फ्लोर का धंसना, ऑफिसों की जर्जर दीवारें, एक्सरे मशीन का पेंडिंग होना, रिनोवेशन का रुका हुआ कार्य पुन: चालू करना जैसी समस्या से संघ पदाधिकारियों को भी अवगत कराया जिस पर युवा पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही वरिष्ठ पदाधिकारियों के संज्ञान में डाल कर अगली पीएनएम मीटिंग में डीआरएम को बताकर समस्याओं का समाधान कराएंगे। इस अवसर पर मुख्य शाखा सचिव योगेश चौरे, राजेश गौर, भागीरथ मीना, अर्जुन ऊंटवार, हेमराज सिसोदिया आदि मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!