सिवनी मालवा। कलेक्टर नर्मदापुरम के आदेश परिपालन से सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास मोहदा का निरीक्षण किया। कुल दर्ज 49 छात्रो में से 26 उपस्थित मिले। कक्षा 9 वी एवं 11 वी की स्थानीय परीक्षा सम्पन्न होने के कारण बच्चे घर जा चुके थे। नवीन शिक्षण सत्र 2025-26 अप्रैल माह में संस्था में कक्षा 10 वी एवं 12 की के बोर्ड परीक्षा के सम्बध में बच्चों से विषयवार चर्चा की गई। इस अवसर पर आवश्यक निर्देश दिये कि बच्चों की बोर्ड परीक्षा संचालित उनको के पेपर 5 वर्षों के हल करायें। साफ सफाई का ध्यान रखे। जेएल चौरे ने बच्चो के साथ बैठकर भोजन किया।अधीक्षक कुन्दन यादव द्वारा रात्रि में पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा। बच्चो से कैरियर के सम्बध ने चर्चा की गई।
सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास कोहदा का निरीक्षण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
