भाट मोहल्ले में 6 लाख से बनने वाली सड़क का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भाट मोहल्ले में छह लाख की लागत से सड़क का निर्माण होगा। आज पूर्व पार्षद राकेश जाधव (Rakesh Jadhav) के साथ एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने प्रस्तावित सड़क का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि यहां सड़क नहीं होने से मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई वर्षों से परेशानी झेल रहे लोगों ने पूर्व पार्षद राकेश जाधव को अवगत कराया। श्री जाधव ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) और विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) को वार्डवासियों की परेशानी बतायी तो उन्होंने तत्काल इसके लिए नगर पालिका को निर्देशित किया। अब सड़क के लिए टेंडर हो चुके हैं। इसका निरीक्षण आज इटारसी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, इंजीनियर आदित्य पांडे (Engineer Aditya Pandey) ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!