जनसामान्य को स्वास्थ्य योजनाओं का पूरा लाभ मिले यह सुनिश्चित करें- कलेक्टर सिंह

जनसामान्य को स्वास्थ्य योजनाओं का पूरा लाभ मिले यह सुनिश्चित करें- कलेक्टर सिंह

होशंगाबाद। जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा उन्हें स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय होशंगाबाद को दिए। रविवार को कलेक्टर सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने सिविल सर्जन एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि वे चिकित्सालय में दीवारों के रंगरोगन, टूटे फुट मरम्मत आदि कार्य को चिन्हित कर रेनोवेशन किया जाए। चिकित्सालय में आवश्यक सुधार कार्यों को निरंतर जारी रखें।उन्होंने चिकित्सालय में एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से खड़े करने के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु व्यवस्थित डिस्पले बोर्ड लगाएं जाए।

एसएनसीयू सहित विभिन्न वार्डो का किया निरीक्षण
कलेक्टर सिंह ने जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि एसएनसीयू वार्ड (SNCU Bard) का नियमित भ्रमण करें। एसएनसीयू में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ रखें तथा प्रोटोकॉल अनुरूप नवजात शिशुओं के उपचार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ द्वारा पूरी संवेदनशीलता से कार्य किया जाए। रोगियों एवं उनके परिजनों से नियमित चर्चा करें तथा उनके उपचार सम्बन्धी जानकारी ले।कलेक्टर श्री सिंह ने पूर्व निर्देशों के बावजूद एसएनसीयू में शिशुओं के उपचार हेतु आवश्यक प्रोटोकॉल संबंधी जानकारियों के डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगाने पर एसएनसीयू प्रभारी डॉ सुनील गौर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए।

कलेक्टर ने रोगियों एवं उनके परिजनों से की रूबरू चर्चा
कलेक्टर सिंह ने जिला चिकित्सालय में आए रोगियों एवं उनके परिजनों से रूबरू चर्चा की एवं उनसे स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम राजोरा जाट तहसील सिवनी मालवा के रविंद्र से चर्चा की जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वे उनकी पत्नी श्रीमती आरती बाई की डिलीवरी हेतु आए हैं। रविंद्र से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व प्रसूती सहायता योजना के लाभ की जानकारी ली। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत दी जाने वाली राशि प्राप्त हुई है।

रेन बसेरा में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें
कलेक्टर सिंह ने चिकित्सालय के एसएनसीयू स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट के सामने स्थित रेन बसेरा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रेन बसेरा में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने तहसीलदार होशंगाबाद को रेन बसेरा में कंबलो का वितरण किए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल, सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश देहरबार, तहसीलदार श्री शैलेंद्र बडोनिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड़ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!