संस्थाओं ने वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। विश्व पर्यावरण दिवस पर जन अभियान परिषद नर्मदापुरम (Jan Abhiyan Parishad Narmadapuram), ब्लॉक चयनित नवांकुर संस्था (Navankur Sanstha), वीणा पाणि संगीत एवं सामाजिक संस्था (Veena Pani Music and Social Society) के अंतर्गत सेक्टर नंबर दो मिसरोद (Misrod) की प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से पौधरोपण कार्यक्रम किया।

संस्था अध्यक्ष आनंद नामदेव (Anand Namdev) ने बताया की अलग-अलग ग्राम प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से पौधरोपण कार्यक्रम किए गए। ग्राम मोफाड़ा में यशवंत पाठक, ग्राम सैल में सरपंच नीलेश गौर, उपसरपंच शशांक मेहरा, ओम प्रकाश गौर, प्रवीण गौर, सहसचिव हेमलता ठाकुर, ग्राम रोजडा में टीकाराम गौर, अभिलाषा, मिसरोद में मनोज गौर, मुकेश गौर, ग्राम आंवरी के अध्यक्ष तेजराम गौर, ग्राम नानपा में ओम प्रकाश गौर एवं ग्राम कजलास में श्रवण दायमा उपसरपंच ने पौधरोपण किया। समस्त ग्राम प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष, सचिव, युवाओं ने अपनी सहभागिता इस कार्यक्रमों में दी।

आनंद नामदेव ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए मिशन लाइफ की थीम सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करना, ऊर्जा संरक्षण, पानी बचाओ, पुरानी खाद्य प्राणाली को अपनाना, कचरे को कम करना, स्वस्थ जीवनशैली अपनाना और ई-कचरे को कम करना जैसी आदतें अपने दैनिक व्यवहार में लेकर आने का संकल्प ग्रामीणों को कराया। मेंटर राजेश गौर ने कहा की आगामी कार्यक्रम ग्रामों स्थित कुओं एवं प्राकृतिक जल स्त्रोतों का संरक्षण, नर्मदा किनारे, बीजारोपण, पौधरोपण जैसे कार्यों को किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!