काम में गुणवत्ता एवं समयसीमा का ध्यान देने दिये निर्देश

काम में गुणवत्ता एवं समयसीमा का ध्यान देने दिये निर्देश

– नपा की आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण समिति की बैठक
इटारसी। नगर पालिका कार्यालय सभागार (Municipality Office Auditorium) में आज परिषद की आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण समिति (Housing, Environment and Public Works Committee) की बैठक समिति प्रभारी कल्पेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में समिति सदस्य पार्षद दिलीप गोस्वामी, जिम्मी कैथवास, श्रीमती ज्योति बावरिया, अमित विश्वास एवं श्रीमती अंजलि प्रमोद कलोसिया उपस्थित थे।

इन मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के एचपी (एएचपी) एवं बीएलसी (बीएलसी) घटकों के नगर में होने वाले निर्माण कार्यों, पुरानी इटारसी दशहरा मैदान (Old Itarsi Dussehra Ground), सालाना दर निविदा एवं भवन अनुज्ञा संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में अधिकारियों को कहा गया कि नगर पालिका अंतर्गत होने वाले कार्यों में गुणवत्ता एवं समय सीमा का पालन हो एवं कार्यों से संबंधित जानकारी समिति को उपलब्ध कराये जाने हेतु सुझाव प्रस्तुत किया। साथ ही वार्ड 33-34 में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु संपवेल निर्माण हेतु स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही नगर में मुख्य बड़े नालों की स्टोन पिचिंग एवं नगरीय क्षेत्र में स्थापित विद्युत पोलों की मार्किंग कार्य हेतु प्रस्तुत किये गये। बैठक में ऑडिटोरियम (Auditorium) में पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति अनुसार शेष कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु कहा गया। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle), उपयंत्री आदित्य पांडे, मुकेश जैन एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!