
टीएल बैठक में निर्देश, गाइड लाइन का हो सख्ती से पालन
होशंगाबाद। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने अधिकारियों से कोविड गाइड लाइन (Kovid Guide Line) का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline Worker), हेल्थ केयर वर्कर (Health Care Worker) एवं 60 प्लस आयोग के कोमारबिड नागरिकों को शत प्रतिशत प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी ड्यू नागरिक सेकंड डोज के टीकाकरण से ना छूटे।
, , , , , ,
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कोविड (Kovid) के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए। विवाह समारोह एवं अन्य बड़े आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल (Kovid Protocol) का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि उचित मूल्य दुकानों से राशन का सुचारू रूप से वितरण किया जाए। सभी पात्र हितग्राहियों को आगामी 2 माह का राशन प्रदाय किया जाए। दुकानों से राशन एवं केरोसिन वितरण कार्य की सघन मॉनिटरिंग करें। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक में सभी एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए की गणतंत्र दिवस के गरिमामय आयोजन हेतु समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए। समारोह में योजनाओं पर केंद्रित आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाए। सभी कार्यक्रमों में ध्वज संहिता का पालन करें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने धान उपार्जन एवं खाद वितरण कार्य की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए सभी नगरीय निकायों में प्रभावी रणनीति बनाकर उसका क्रियान्वयन करें। स्वच्छता सर्वेक्षण के निर्धारित बिंदुओं पर नगरपालिका के प्रशासक सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं स्वास्थ्य के अमले का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। स्वच्छता अभियान में नागरिकों को भी सहभागी बनाएं। सभी एसडीएम एवं सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने निकायों में संचालित रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाना सुनिश्चित करें। जिले में नरवाई जलाने से रोकथाम एवं किसानों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से संचालित किसान खेत पाठशाला में कृषि सहित अन्य विभागों को भी जोड़ें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि घटिया निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया, सभी विभागों के अधिकारी सहित वीसी के जरिए सभी एसडीएम उपस्थित रहे।