नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा (Chief Secretary Mrs. Veera Rana,) ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि शासकीय व अशासकीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेज के परिसरों का सिक्यूरिटी ऑडिट कराया जाए। उन्होंने अस्पताल परिसरों में सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त संख्या में लगाने तथा आउटसोर्सिंग एजेन्सी के माध्यम से सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश भी दिये है।
कलेक्ट्रेट नर्मदापुरम के वीसी रूम में पुलिस महानिरिक्षक इरशाद वली (Irshad Wali,), पुलिस उपमहानिरिक्षक प्रशांत खरे (Prashant Khare), कलेक्टर सोनिया मीना (Sonia Meena), पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह (Gurkaran Singh), सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत (Sojan Singh Rawat), सिटी मजिस्ट्रेट असवन राम चिरामन (Aswan Ram Chiraman) एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव श्रीमती राणा ने इस दौरान निर्देश दिये कि अस्पतालों के लिये गठित सुरक्षा समितियों की नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएं। उन्होंने अस्पतालों में एक ही प्रवेश द्वार रखने के लिये कहा।
उन्होंने अस्पताल परिसर के ऐसे स्थानों पर जहां रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है, वहां प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। वीडियो कान्फ्रेंस में श्रीमती राणा ने अस्पताल परिसर के आसपास अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के बाहर यदि बाउंड्रीवाल नहीं है, तो बनवाई जाए, यदि क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल है तो उसकी तत्काल रिपेयरिंग कराएं।