होशंगाबाद। जिले में धान उपार्जन कार्य सुचारू रूप से जारी रहे। खरीदी एवं परिवहन कार्य में गति लाएं। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिए। कलेक्टर सिंह ने कहा कि किसानों (Kisan) को खरीदी के लिए भेजे जाने वाले एसएमएस की व्यवस्थित शेड्यूलिंग की जाए, ताकि निर्धारित समय पर किसानों से खरीदी की जा सके। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि अभी तक 8700 किसानों को एसएमएस भेजे जा चुके हैं, जिसके विरुद्ध 2925 किसानों से 32629 मीट्रिक टन की खरीदी हो चुकी है।
जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा कर कलेक्टर ने विपणन अधिकारी को जिले को प्राप्त होने वाली खाद की रैक का समिति स्तर पर व्यवस्थित रूप से वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर खाद की कालाबाजारी न हो, ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने त्रिस्तरीय पंचायतों (Three tier panchayats) के निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा में कहा कि पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों के प्रभावी प्रशिक्षण सत्र आयोजित करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 16,17 एवं 18 दिसंबर को सभी ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण सत्र होंगे। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल अनुशानात्मक कार्रवाई की जाए।
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के संबंध में कलेक्टर ने सभी बीएमओ एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जनपद की मोबिलाइजेशन टीम को सक्रिय कर सभी ड्यू नागरिकों का इस सप्ताह में टीकाकरण कराएं। वैक्सीनेशन टीम केंद्रों के अलावा घर घर जाकर भी टीकाकरण करें। सिंह ने आपकी सरकार, आपके साथ अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों की समीक्षा कर इन शिविरों में प्राप्त हितग्राहियों के आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline), समय सीमा एवं जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की।
सिंह ने जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों के सामने सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यकतानुसार ब्रेकर बनाने के निर्देश मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों के सामने चेतावनी सूचक चिन्ह भी लगाएं जाएं। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नगरपालिका के माध्यम से ऐसे बच्चे एवं वृद्ध जो भिक्षावृत्ति कार्य में लगे हुए हैं, उन्हें चिन्हित करें ताकि शासन के निर्देशानुसार उन्हें राशन का वितरण किया जा सके। सभी विभागों के अधिकारियों को उनके कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों में बिजली की खपत में कम से कम 10 प्रतिशत कमी लाने के निर्देश दिए। आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को 31 जनवरी से पूर्व उनके कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के वेतन निर्धारण की कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में धारणाधिकार, अभिलेख शुद्धिकरण अभियान, जल जीवन मिशन आदि की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।