बीमा अभिकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस, नारेबाजी की

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पॉलिसीधारक(Policyholder)के बोनस में बढ़ोतरी, लोन पर ब्याज रिवाइज (Interest Revise), ऑनलाइन (Online) विक्रय बंद हो और पॉलिसी पर अभिकर्ता के कमीशन (Commission)में कमी करने, बोनस को हटाने जैसी कुछ मांगों को लेकर एलआईसी (LIC)और सरकार के विरोध में अभिकर्ताओं ने विश्राम दिवस मनाया। अभिकर्ताओं ने काम नहीं करके धरना दिया।
इस दौरान आईपीओ लाने, निजीकरण को 74 फीसद करने जैसी बातों का भी विरोध किया और नारेबाजी की गई। इस दौरान संगठन के जोनल सचिव नेपाल चक्रवर्ती (Nepal Chakraborty), शाखा अध्यक्ष मोहनलाल (Mohanlal), सचिव भागीरथ चौधरी (Bhagirath Chaudhary), कोषाध्यक्ष सविता वर्मा (Savita Verma)और समस्त अभिकर्ता की उपस्थिति कोर कमेटी अध्यक्ष रामविलास गौर (Ramvilas Gaur)अभिकर्ता संगठन ने विरोध प्रकट किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!