ड्रीम इंडिया स्कूलों में शिक्षा के साथ प्रौद्योगिकी का हुआ एकीकरण

Post by: Aakash Katare

इटारसी। ड्रीम इंडिया स्कूल और वनलर्न ने भारत के 6 राज्यों में स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल (Dream India School) के सभी 34 स्कूलों में शिक्षा के साथ प्रौद्योगिकी को मजबूत करने और एकीकृत करने के लिए आज हैदराबाद में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित अधिकारियों में वनलर्न के संस्थापक और सीईओटीसी अशोक, सीएफबीटी से जीवीएस प्रसाद, सुधीर चिटनिस (ड्रीम इंडिया स्कूल के राष्ट्रीय संचालन प्रमुख) और दोनों टीमों के अन्य अधिकारी शामिल थे।

संयुक्त जारी वक्तव्य में  कहा गया “अब हम एक प्रौद्योगिकी स्कूल हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हमारी कक्षाएँ और हमारे शिक्षक शिक्षा में प्रौद्योगिकी को एकीकृत करें ताकि वे भारत की अगली पीढ़ी, जो वर्तमान में हमारे स्कूली छात्र हैं, के साथ प्रभावी ढंग से जुड़ सकें।

हम सर्वांगीण शिक्षा में निवेश करने वाले किफायती स्कूलों की पहली श्रृंखला में से एक होंगे जो प्रौद्योगिकी और शिक्षा को समग्र रूप से एकीकृत करती है।  

उक्त जानकारी श्रीमती सरोज सिंह चौहान प्राचार्य इटारसी और श्रीमती आरती भावसार प्राचार्य नर्मदापुरम ड्रीम इंडिया स्कूल ने दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!