खुफिया तंत्र मजबूत नहीं, चोरी पकडऩे सीसीटीवी के भरोसे पुलिस

खुफिया तंत्र मजबूत नहीं, चोरी पकडऩे सीसीटीवी के भरोसे पुलिस

इटारसी। पुलिस का खुफिया तंत्र मजबूत नहीं है। जब से सीसीटीवी कैमरे आये हैं, पुलिस अब उन पर ही अधिक डिपेंड हो गयी है। यही कारण है कि चोरों को भी मानो बेहतर माहौल मिल गया है, क्योंकि व्यापारियों ने जो कैमरे लगाये हैं, उसमें भी पैसा बचाने वाला गुण दिखाते हुए स्तरहीन लगे हैं, और चोरी होने पर पुलिस उन्हीं कैमरों पर डिपेंड हो गयी है, न कि अपने खुफिया तंत्र के भरोसे।

शहर में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। बीते एक माह में करीब आधा दर्जन घटनाओं ने तो यही साबित किया है। एक तो पुलिस गश्त पर सवाल हैं, दूसरा खुफिया तंत्र की कमजोरी पर। पुलिस विफल है, ऐसा बिलकुल नहीं है, लेकिन खुफिया तंत्र को मजबूत नहीं करना उसकी कमजोरी बन रहा है। सीसीटीवी के भरोसे एक बड़ी सफलता पिछले दिनों पुलिस को मिली है जिसमें दो बड़ी चोरियों का खुलासा हुआ है। लेकिन, अपराध न हों, या कम से कम हों, इसके लिए कोई कदम उठते नहीं दिख रहे हैं। चोरों को तो न सीसीटीवी का भय है और ना रहा पुलिस का।

हाल ही में खेड़ा पेट्रोप संचालक शिवानंद भारद्वाज के घर के सामने खड़ी इनोवा क्रिस्टा एमपी 05, बीए 2099 को अज्ञात चोरों ने रात 12 से 1 बजे के बीच चोरी करने का प्रयास किया। उसने गाड़ी चालू करने के प्रयास किया लेकिन शोर होने पर गाड़ी को छोड़कर भाग गये। वाहन मालिक ने सिटी थाने में इसकी सूचना दी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!