---Advertisement---

स्वच्छ स्टेशन दिवस पर चलाया गया गहन सफाई अभियान

By
On:
Follow Us

भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी (Divisional Railway Manager Devashish Tripathi) के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल (Bhopal Division) पर 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhta Pakhwada) के अंतर्गत 19 सितंबर 2023 को स्वच्छ स्टेशन दिवस (Swachh Station Day) के दूसरे दिन मंडल के सभी छोटे स्टेशनों पर स्टेशन परिसर, रेलवे ट्रैक (Railway Track) के आस-पास, रेलवे कालोनियों (Railway Colonies) आदि में स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए नामित अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा गहन साफ सफाई अभियान चलाया गया।

अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्मों (Platforms), कांकोर्स एरिया (Concourse Area), सर्कुलेटिंग एरिया (Circulating Area), एफओबी (FOB), रेलवे ट्रैक, शौचालयों आदि का गहन साफ सफाई सुनिश्चित कराई, साथ ही यात्रियों से स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्ट बिन (Dust Bin) में ही डालने, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बंद करने एवं स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। संत हिरदाराम नगर, बरेठ, गंजबासौदा, बानापुरा, मथेला, शाजापुर आदि स्टेशन क्षेत्र में कर्मचारियों द्वारा गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर यात्रियों से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की अपील की गई। नामित अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम ने कॉलोनीयों में जाकर श्रमदान कर कचरे का संग्रह किया और कॉलोनी वासियों से कॉलोनी की स्वच्छता बनाये रखने में योगदान करने के साथ ही सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करने की अपील की।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!