भोपाल। रेल मंडल पर 16 सितंबर से विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ‘स्वच्छ स्टेशन दिवस’ के दूसरे दिन आज पर्यावरण अनुकूल स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए नामित अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा स्टेशन परिसर, गाड़ियों, रेलवे ट्रैक के आस-पास, स्टेशन यार्ड, रेलवे कालोनियों आदि में गहन साफ सफाई अभियान चलाया गया।
अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्मों, कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड एरिया, शौचालयों आदि का गहन साफ सफाई सुनिश्चित कराई, साथ ही यात्रियों से अपील की कि वह स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें। प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करें एवं स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें।
भोपाल स्टेशन पर सफाई के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों नें स्टाल संचालकों एवं यात्रियों से संवाद किया एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया।