भोपाल। स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत का संकल्प के साथ भोपाल मंडल पर 16 से 30 सितंबर 2021 तक प्रतिदिन अलग अलग गतिविधियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhta Pakhwada) मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज 21 सितंबर को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस पर नामित अधिकारियों के नेतृत्व में चलती गाडिय़ों एवं मंडल के सभी कोचिंग डिपो में यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों ने डिब्बों की सफाई की। इस दौरान कर्मचारियों ने डिब्बों का निरीक्षण कर उनका आवश्यक अनुरक्षण भी किया गया।
आज मंडल से गुजरने वाली गाडिय़ों में अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा डिब्बों के अन्दर टॉयलट, डस्टबिन आदि की सफाई की और यात्रियों से संवाद कर डिब्बों की सफाई के संबंध में फीड बैक लिया। इस दौरान यात्रियों से डिब्बों की साफ सफाई बनाये रखने, कचरा डस्ट बिन में डालने, वायरस संक्रमण से बचने के लिए फेस मास्क, सोप एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बन्द करने की अपील की।