रेलवे की अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता दिलचस्प दौर में

रेलवे की अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता दिलचस्प दौर में

डीजल, टीआरडी और एसएंडटी ने जीते मैच

इटारसी। रेल संस्थान बारह बंगला के मैदान पर चल रही रेलवे (Railway) की विभिन्न विभागों की टीमों के मध्य प्रतियोगिता के आठवे दिन डीजल, आपरेटिंग, टीआओ ए, टीआरडी, एसएंडटी तथा मेडिकल के मध्य मुकाबला हुआ।
पहला मैच डीज़ल और ऑपरेटिंग ए के बीच हुआ जिसमें डीज़ल शेड के कप्तान विनय विश्वकर्मा ने टॉस जीता। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में उतरी ऑपरेटिंग की टीम केवल 68 रन पर आउट हो गई। 50 रन बनाने के साथ 1 विकेट लेने वाले समीर यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच टीआरओ ए और टीआरडी के बीच हुआ जिसमें टीआरओ की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन पर आउट हो गई। जवाब में टीआरडी की टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। 39 बनाने और 3 विकेट लेने वाले अमित जैसवाल मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा मैच एसएंडटी एवं मेडिकल के बीच हुआ जिसमें मेडिकल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और केवल 39 रन पर आल आउट हो गई। जवाब में एसएंडटी की टीम ने केवल 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। 4 विकेट लेने एवं 17 बनाने वाले संजय जुली मैन ऑफ द मैच रहे।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!