इटारसी। हॉकी मध्यप्रदेश के तत्वावधान में हॉकी होशंगाबाद द्वारा इंटर डिस्ट्रिक्टर सब जूनियर हॉकी के ट्रायल मैच 5 से 9 अप्रैल तक गांधी मैदान पर होंगे। ट्रायल प्रक्रिया में मध्यप्रदेश के अनेक जिलों की टीमें शामिल होंगी।
हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने बताया कि अंडर-16 हॉकी प्रतियोगिता (ट्रायल) में 5, 6 एवं 7 अप्रैल को लड़कों और 8 एवं 9 अप्रैल को लड़कियों के मैच होंगे। इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से मध्यप्रदेश की टीम बनकर अगले माह राउरकेला ओडीसा खेलने जाएगी। इस दौरान टर्फ मैदान होशंगाबाद में भी ट्रायल मैच होंगे।