यात्री संख्या में कमी से निरस्त इंटरसिटी स्पेशल की सेवा बहाल

यात्री संख्या में कमी से निरस्त इंटरसिटी स्पेशल की सेवा बहाल

इटारसी। कोविड-19 की दूसरी लहर में यात्री संख्या में आयी बेहद कमी से हबीबगंज-आधारताल-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन की सेवा निरस्त कर दी गई थी, जो अब पुन: बहाल हो गयी है। अब 20 अगस्त से यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।
रेल प्रशासन के अनुसार 02051 हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी स्पेशल 20 अगस्त 2021 से प्रतिदिन हबीबगंज स्टेशन से 05.10 बजे चलकर, 06.08 बजे होशंगाबाद पहुंचेगी, 06.10 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 06.40 बजे इटारसी, 10.10 बजे जबलपुर और 11.05 बजे आधारताल स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 02052 अधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी स्पेशल 20 अगस्त 2021 से प्रतिदिन अधारताल स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान कर, 15.42 बजे जबलपुर पहुंचेगी, 15.50 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर, 19.40 बजे इटारसी, 20.13 बजे होशंगाबाद, 21.55 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल एवं जबलपुर स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है अत: इनमें कंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!