महाराणा प्रताप कप कबड्डी प्रतियोगिता में चल रहे रोचक मुकाबले

महाराणा प्रताप कप कबड्डी प्रतियोगिता में चल रहे रोचक मुकाबले

इटारसी। राजपूत समाज द्वारा आज से दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ। गांधी मैदान पर महाराणा प्रताप कप कबड्डी प्रतियोगिता (Maharana Pratap Cup Kabaddi Competition) विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने विधिवत प्रारंभ की। उन्होंने इस दौरान खिलाडिय़ों से परिचय भी प्राप्त किया और उनसे बातचीत भी की। इस अवसर पर आयोजन समिति ने अतिथियों का स्वागत किया।
भगवान राम एवं हनुमान के साथ महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप जलाकर स्पर्धा का शुभारंभ किया। उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेता जगदीश मालवीय, जयकिशोर चौधरी समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि कबड्डी भारत देश का पारंपरिक खेल है, राजपूत समाज ने कबड्डी (Kabaddi) खिलाडिय़ों को बड़ा अवसर देकर नेक काम किया है, इस तरह के आयोजनों से खेल भावना का विकास होता है, साथ ही अवसर मिलने से दबी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है।

Kabaddi2

कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सरदार सिंह राजपूत, लखन बैस, मनीष ठाकुर, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विकास सिंह पवार समेत अन्य युवाओं ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में ग्वालियर, मुरैना, इंदौर, जबलपुर, कटनी, हरदा, टिमरनी, बैतूल, छिंदवाड़ा जिले की टीमें शामिल हो रही हैं। महिला एवं पुरूष वर्ग की स्पर्धा के तहत कई टीमों की भिड़ंत हुई।
यह रहे आज शाम तक के परिणाम
पुरुष वर्ग में गोल्डन क्लब पिपरिया ने एसएम क्लब साकेत को 34-16 से हराया। तारारोड़ा क्लब ने 27-08 से हराया। ढाबा कला की टीम ने कटनी को 32-10 से हराया। शाहपुर ने सोनतलाई टीम को 36-8 पाइंट से हराया। ग्वालियर ने केसला क्लब को 34-10 से हराया। होशंगाबाद नर्मदा बी को आजाद क्लब रैसलपुर ने 30-26 से हराया। स्टार अकादमी जबलपुर ने जय बजरंग क्लब तीखड़ को 30 अंकों से मात दी। गोल्डन पिपरिया ने तारारोड़ा बी टीम को 29-21 से हराया। जय बजरंग क्लब सेमरी ए ने मां नर्मदा क्लब तारारोड़ा को 16-8 से हराया। इस अवसर पर गोल्डी बैस, धर्मेश सिंह सोलंकी, गोल्डी बैस, मोती सिंह राजपूत, सौरभ सिंह सोलंकी, धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी, राम सिंह राजपूत, आनंद पटेल, संतोष सिंह राजपूत, सचिन सिंह, शशांक राजपूत मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!