International Girl’s Day: बालिकाओं का किया सम्मान

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl’s Day) के अवसर My Voice, Our Equal Future की थीम पर महिला एवम बाल विकास (Women and Child Development) होशंगाबाद द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर के जिला प्रशिक्षण केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सेक्टर स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओ ,रंगोली, चित्रकला आदि में सराहनीय प्रदर्शन करने बाली बालिकाओ एवम मेधावी बालिकाओ को प्रशस्ति पत्र एवम पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही अपनी प्रतिभाओ को आगे लाने एवम शिक्षास्थ्य, सामाजिक , सांस्कृतिक एवं अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम में ललित कुमार डेहरिया जिला कार्यक्रम अधिकारी (Lalit Kumar Dehria District Program Officer) महिला एवं बाल विकास, आरती शर्मा (AArti Sharma),  समन्वयक खेल विभाग, अर्चना पचौरी, सहायक संचालक महिला एवम बाल विकास (Archana Pachauri, Assistant Director Women and Child Development), सुरभि उप निरीक्षक पुलिस विभाग(Surabhi Sub Inspector Police Department), प्रीति यादव परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास (Preeti Yadav Project Officer Women and Child Development),  किशोरी बालिकायें, पर्यवेक्षक एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रही।

IMG 20201011 WA0045

कार्यक्रम का संचालन रश्मि वर्मा, पर्यवेक्षक होशंगाबाद शहरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आरती शर्मा के द्वारा बालिकाओ को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बालिकाओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे आना चाहिए। साथ ही आत्मरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए जिससे वे कठिन परिस्थिति का सामना कर सकते है।
उप निरीक्षक पुलिस सुश्री सुरभि द्वारा बालिकाओ को गुड टच-बेड टच, पॉक्सो एक्ट इत्यादि विषयों की जानकारी दी गई। साथ ही टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1098, 100, 181, 1090 की जानकारी एवम उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया।

अर्चना पचौरी, सहायक संचालक द्वारा बालिकाओं को बालक-बालिका समानता एवम बालिकाओ के सम्पूर्ण विकास आधारित PANKH- Protection, Awareness, Nutrition, Knowledge, Hygiene अवधारणा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ललित कुमार डेहरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बालिकाओ को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी।

यह रही विजेता
रंगोली में- शालिनी, पायल, कविता, ऋषिता, दीक्षा, जया
चित्रकला/पेंटिंग में- पलक तिवारी, संपदा, तनीषा, पलक मुग्दल, रानी, मोहर बाई को एवम कक्षा 10 वी एवम 12 वी की धावी बालिका- पलक, जिया, शिवानी, संजना, रेखा, कुमुद को प्रशस्ति पत्र एवम पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!