
अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस कांग्रेस खेल-खिलाड़ी प्रकोष्ठ ने छात्रावास में बनाया
इटारसी। जिला नर्मदापुरम कांग्रेस खेल-खिलाड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामशंकर सोनकर ने अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास इटारसी में बालकों खेल सामग्री कैरम बोर्ड, बैट बॉल, बैडमिंटन, लूडो, वितरण कर मनाया और बधाई शुभकामनाएं दी।
श्री सोनकर ने कहा खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, हमें पढ़ाई के साथ कोई भी एक खेल अभी तय कर लें और शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनने के लिए कड़ी मेहनत करें, निश्चित हम खेल में एक दिन लक्ष्य हासिल करेंगे।
इस मौके पर खेल प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष दुर्गेश बतोसिया, पूर्व जिला सचिव कांग्रेस राहुल दुबे, खेल जिला सचिव पवन शर्मा, खेल संगठन प्रभारी कान्हा सोनी, युवा नेता अंकित तिवारी, खेल नगर सचिव राजकुमार सराठे, नगर सचिव मोहम्मद शाहिद, खेल नगर उपाध्यक्ष निखिल मेहरा, रूद्र केवट, अनिकेत मालवीय, उपस्थित रहे।
CATEGORIES Sports